मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गोलगप्पे बेचने वाले अंचल गुप्ता ने रविवार को हज़ारों लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए | इसके पीछे की वजह जिसे भी पता चली वो गोलगप्पे बेचने वाले की तारीफ करते नहीं थक रहा है |
दरअसल अंचल गुप्ता की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है , जिसके बाद खुशी में रविवार को अंचल गुप्ता ने भोपाल के कोलार इलाके में गोलगप्पे का स्टॉल लगाया और हज़ारों लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए
अंचल गुप्ता ने बड़ा स्टॉल लगाकर सबको मुफ्त में गोलगप्पे खिलाये जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है |
कोलार इलाके में अंचल गुप्ता पिछले 14 साल से गोलगप्पे का ठेला लगाते आ रहे हैं | उन्होंने बताया कि भगवान से उन्होंने बेटी के लिए प्रार्थना की थी ,जो पूरी हुई और उनके घर एक बेटी आई | इसी खुशी में उन्होंने मनोकामना पूरी होने पर रविवार को मुफ्त गोलगप्पे खिलाए |